अब WhatsApp पर किसी के द्वारा delete किए गए मैसेज को आसानी से पढ़े

Friends,  आप यह तो जानते ही हैं कि कोई भी यूजर WhatsApp पर अपने सेंड किये मैसेज को डिलीट कर सकता है लेकिन वाट्सऐप का ये फीचर किसी काम का नहीं है क्योंकि आज मैं आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रही हूँ  जिससे अगर किसी ने WhatsApp पर सेंड किया मैसेज डिलीट कर दिया है तो भी डिलीट किये मैसेज को आप पढ़ सकते हैं।
पहले WhatsApp यूजर को हमेशा से ये परेशानी रहती थी की वह WhatsApp पर भेजे गए मैसेज को डिलीट नहीं कर पाते थे क्योंकि कई बार यूजर से गलती से ऐसे मैसेज सेंड हो जाते थे जिन्हें वो नहीं भेजना चाहते थे तो ऐसे में ये चीज यूजर को परेशान करती थी लेकिन WhatsApp  ने यूज़र्स की इसी परेशानी को देखकर एक ऐसा फीचर लांच किया जिसमे यूजर अपने सेंड किये मैसेज को डिलीट कर सकता है।
इस फीचर के आने से यूजर काफी खुश है क्योंकि अगर गलती से भी कोई मैसेज सेंड हो जाता है तो आप उस मैसेज को डिलीट कर सकते है।
लेकिन WhatsApp युजर इस पिक्चर के आने से जहां खुश हुए वही कुछ एप्स में उनकी इस खुशी पर ग्रहण लगा दिया क्योंकि अब आप डिलीट किए हुए मैसेज को दी आसानी से पढ़ सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के प्लेस्टोर में जाकर Timeline Notification History नाम की एप अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल करनी है। इस एप को इंस्टाल करते समय आपको स्मार्टफोन के Notification Access को एनेबल(ओन) कर देना है। इसके बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा उसमें OK पर क्लिक कर देना है।

अब आप किसी के डिलीट किये गए मैसेज आराम से पढ़ सकते है जब भी कोई आपको मैसेज सेंड करके डिलीट करता है तो उन मैसेज को आप Timeline एप ओपन करके पढ़ सकते हैं। इस प्रकार व्हाट्सएप का यह फिचर किसी काम का नहीं रह गया है।
दोस्तों यह ट्रिक आपको अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट करना आप हमारे चैनल को फॉलो अवश्य कीजिएगा ताकि हमारे द्वारा दी जाने वाली नई-नई जानकारियों की सूचना आपको सबसे पहले मिले।

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान की राजनीति पर मेरा मत

जाने माने अभिनेता जितेंद्र पर कथित बहिन ने ही लगाया ( बलात्कार) रेप का आरोप