Posts

Showing posts with the label News आपके लिए

जाने माने अभिनेता जितेंद्र पर कथित बहिन ने ही लगाया ( बलात्कार) रेप का आरोप

Image
पिछले कई सालों से जाने माने अभिनेता जितेंद्र लाइमलाइट से दूर थे। आखरी बार उन्होंने 2007 में आई फिल्म 'ओम शांति ओम' में गेस्ट अपीयरेंस का रोल निभाया था। इतने सालों बाद एक बार फिर वह चर्चा में आ गए हैं और इस बार चर्चा में आने की वजह है उनकी ममेरी बहन द्वारा लगाया गया रेप का आरोप। मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के डीजीपी को दी गई शिकायत में उसने सिलसिलेवार तरीके से पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया है ।उसने शिकायत में लिखा है, 'मेरे पिता की बहन के बेटे रवि कपूर एक प्रोफेशनल एक्टर हैं, उन्हें जितेंद्र के नाम से भी जाना जाता है। जब मैं टीनएज में थी, तब मैं उनसे फैमिली के साथ एक बार मिली थी या शायद साल में दो बार मिली। कभी-कभार ही हम सीधे एक-दूसरे से मिलते थे।हमेशा रिश्तेदार मौजूद रहते थे। जितेंद्र की कजिन द्वारा दिया गया शिकायती पत्र-1 ये जनवरी 1971 की बात है। जब मैं 18 साल की थी और जितेंद्र 28 साल के थे। उन्होंने मेरे पिता से कहकर मुझे उस जगह बुलाया, जहां उनकी फिल्म की शूटिंग चल रही थी। मुझे इस बारे में पता नहीं था कि मुझे अकेला ही वहां बुलाया गया है। ये सब मेरी जा...