प्लेन क्रैश - टेक ऑफ के कुछ मिनटों बाद हुआ हादसा ,66 की मौत

तेहरानः ईरान दक्षिण भाग में हुई विमान दुर्घटना में 66 लोगों की मौत हो गई है।  ईरान के असेमां एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने सरकारी टीवी को इसकी जानकारी दी। बता दें कि ईरान की राजधानी तेहरान से 66 यात्रियों को लेकर दक्षिण पश्चिमी शहर यसुज जा रहा एक विमान के पहले लापता होने की खबर आई।

लेकिन कुछ समय बाद जानकारी दी गई कि विमान समीरॉम शहर के पास पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 66 लोगों की मौत के बाद सभी इमरजेंसी सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान की राजनीति पर मेरा मत

एक पाकिस्तानी और एक भारतीय अरब देश में शराब पीते हुए पकड़े गए ,...............चीनी ने कहा की मेरी...........मेरी पीठ पर पाकिस्तानी को बाँध दिया जाये !!