आंख मार रातोंरात बनी स्टार, अब एक फिल्म के लिए मांग रही इतने करोड़

मुंबई/कोच्चि। अपनी डेब्यू फिल्म 'ओरू अदार लव' के एक छोटे से सीन में आंख मारकर पॉपुलर हुई एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों सुर्खियों में है। खबर है कि प्रिया को कई फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे हैं। एक साउथ वेब पोर्टल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर निखिल सिद्धार्थ की अपकमिंग मूवी के लिए मेकर्स ने बतौर एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश को अप्रोच किया है। माना जा रहा है कि इस रोल के लिए प्रिया ने 2 करोड़ रुपए की डिमांड की है।
 इंस्टाग्राम पर 35 लाख फॉलोअर्स...


प्रिया के गाने को मिल चुके 1.6 करोड़ से ज्यादा व्यू...
- प्रिया की फिल्म 'ओरू अदार लव' के गाने 'मनिक्या मलरया पूवी' के 25 सेकंड की वीडियो क्लिप 9 फरवरी को इंटरनेट पर वायरल हुई थी।
- तब से अब तक इस गाने को इंटरनेटर पर करीब 1.6 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
- उनकी इस क्लिप को महज 24 घंटे में ही 1 मिलियन (10 लाख) से ज्यादा व्यू और 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए थे।

कौन हैं प्रिया प्रकाश वारियर...
- 'ओरू अदार लव' प्रिया की डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म के गाने में अपने एक्सप्रेशन और स्माइल से प्रिया ने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है। 
- 18 साल की प्रिया केरल की रहने वाली हैं। प्रिया फिलहाल थ्रिसूर के विमला कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रही हैं। 
- प्रिया को मॉडलिंग का शौक भी है और अब तक उनके तीन म्यूजिक वीडियो भी आ चुके हैं। इसके अलावा वो डांसिंग और सिंगिंग का शौक भी रखती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान की राजनीति पर मेरा मत

एक पाकिस्तानी और एक भारतीय अरब देश में शराब पीते हुए पकड़े गए ,...............चीनी ने कहा की मेरी...........मेरी पीठ पर पाकिस्तानी को बाँध दिया जाये !!