दुनिया का सबसे बदनाम शहर, जानिए कौनसा और किस कारण है बदनाम

न्यूज़ IN, शहर अपनी ऐतिहासिकता, खूबसूरती, उत्सव आदि के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इन शहरों को देखने की तमन्ना हर व्यक्ति की होती है इसलिए ऐसे शहरों में हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक शहर ऐसा भी है, जो अपनी बदनामी के कारण पूरी दुनिया में काफी मशहूर है।
तो दोस्तों, इससे पहले कि हम आपको उस बदनाम शहर के बारे में बताएं, आप हमारे चैनल को फॉलो अवश्य कीजिए ताकि हमारे द्वारा जो नई- नई जानकारियां दी जाती है,उसकी सूचना आपको सबसे पहले मिले।
अब बात करें उस शहर की तो दोस्तों उस शहर का नाम है, फिलीपींस का एंजिल्स सिटी । यह फिलीपीन्स का जाना माना पर्यटन स्थल भी है। इस शहर की कुल आबादी लगभग 3 लाख के आसपास है लेकिन इन लोगों के अलावा यहां केवल पर्यटक ही नजर आते हैं, इनमें से अधिकतर पर्यटक ऑस्ट्रेलियाई होते हैं।इस शहर में पैदा होने वाले बच्चों को पता नहीं होता कि उनके पिता कौन हैं, यहां तक की बच्चे पैदा करने वाली मां भी नहीं जानती कि उसके बच्चे का पिता कौन है?
फिलीपिन्स में एंजिल्स सिटी यहां का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया है। इस एंजिल्स सिटी में काम करने वाली यौनकर्मी जब प्रेग्नेंट हो जाती है, तो बच्चे को पैदा करने के अलावा उनके पास कोई दूसरा कोई चारा नहीं होता। यहां पैदा होने वाले ज्यादातर बच्चों का बुरा हाल है। यहां पर जिन बच्चियों को इस धंधे में उतारा जाता है, उनकी पहली बोली 16 से 20 हजार में लगती है, इस काम में करीब 15 हजार मासूम युवतियां लिप्त हैं और ये गिनती बढ़ती ही जा रही है।
लेकिन कई ऐसी संस्थाएं सामने आई हैं, जो इन बच्चियों को बचाकर इनके भविष्य को सुनहरा बनाने की पहल कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान की राजनीति पर मेरा मत

एक पाकिस्तानी और एक भारतीय अरब देश में शराब पीते हुए पकड़े गए ,...............चीनी ने कहा की मेरी...........मेरी पीठ पर पाकिस्तानी को बाँध दिया जाये !!