Posts

Showing posts with the label 'पैड मैन'

Box Office : 'पैड मैन' ने वीकेंड पर की तगड़ी कमाई, 'पद्मावत' से हुआ सामना

' पैड मैन' के लिए अच्छी खबर है। इस फिल्म की कमाई रोज बढ़ रही है। सोमवार से शुरू हुए आम दिन भी कमाई वाले रहे हैं। बुधवार को इसे 7.05 करोड़ रुपए मिले हैं। जबकि मंगलवार को 6.12 करोड़ की कमाई हुई थी। सोमवार 5. 87 करोड़ का रहा था। रिलीज हुए छह दिन हो गए हैं। एेसा ही चला तो ये फायदा का सौदा साबित होगी। अभी इसकी कुल कमाई 59.09 करोड़ रुपए है। आने वाले शुक्रवार तक इसे 65 करोड़ कमा लेना चाहिए। फिर गति कम हो जाएगी और 70 से 75 करोड़ के बीच कुल कमाई रह सकती है। विदेश में इसे 16 करोड़ रुपए मिले। देश में इसे सिंगल रिलीज का जबरदस्त फायदा मिल रहा था लेकिन कुछ शहरों में 'पद्मावत' अब रिलीज हुई है। असर है लेकिन काफी कम। पहले वीकेंड पर अक्षय कुमार की फिल्म को 40 करोड़ रुपए मिले थे। यह फिल्म लगभग 2750 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। शुक्रवार को 'अय्यारी' लग रही है। इससे कमाई कम होना तय है। बता दें कि संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'पद्मावत' और 'पैड मैन' गणतंत्र दिवस पर आमने-सामने होने वाली थी लेकिन अक्षय कुमार ने इस टक्कर को टाल दिया थी। गौरतलब है कि 'पैड मैन'...