स्टूडेंट्स अपनाएं ये टिप्स तो एग्जाम में कर सकते हैं अच्छे मार्क्स स्कोर

जबलपुर, नईदुनिया रिपोर्टर। मार्च माह के शुरू से ही माध्यमिक शिक्षा मंडल के बोर्ड एग्जाम शुरू होने जा रहे हैं। प्रत्येक स्टूडेंट चाहता है कि वो बोर्ड परीक्षा में अधिक से अधिक नंबर हासिल करे,जिससे उच्च शिक्षा के लिए उसकी राह कुछ आसान हो सके। दूसरी तरफ जब भी बोर्ड परीक्षा की बात होती है तो परीक्षार्थियों को थोड़ा तनाव होना स्वभाविक है, लेकिन इस तनाव पर काबू पाने से ही बेहतर अंक हासिल किए जा सकते हैं।
जरूरत है कि स्टूडेंट परीक्षा को लेकर अपनी तैयारियों का प्लान बनाए और विशेष रूप से इन दिनों अपने पूर्व के अध्ययन का रिवीजन करें। रिवीजन करने से स्टूडेंट्स अपनी तैयारियों का आकलन कर सकेंगे। एक्सपर्ट्स के अनुसार स्टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान अपनी दिनचर्या में बदलाव करना चाहिए। यदि वह कुछ बातों का ध्यान रखते हैं तो परीक्षा में अच्छी परफॉर्मेंस दे सकते हैं।
ये टिप्स करें फॉलो
- विषयों के स्परुप को समझें : परीक्षार्थी विषय की रूपरेखा को समझें। प्रत्येक विषय का अपना लक्षण व स्वरूप होता है, जिसे पहचाना आवश्यक है। उदाहरण के लिए इतिहास और गणित का स्परूप एक जैसा नहीं हो सकता। गणित जहां तथ्यपरक होता है, वहीं इतिहास विवरणीय होता है।
- समय सारणी का निर्माण : परीक्षार्थी दिनचर्या को नियमित करें। परीक्षा के दौरान आपकी समय सारणी ऐसी हो, जिसमें आपके शरीर को आराम भी मिल सके और आप अधिकतम समय पढ़ाई को दे सकें। तनाव से बचने योग, ध्यान और खेल-कूद का सहारा ले सकते हैं।
- एक साथ सब चीजें नहीं पढ़ें : परीक्षा के दौरान बहुत सारी चीजों को एक साथ एवं एक ही दिन में पढ़ने से बचना चाहिए। आप प्रत्येक विषय को इकाई में विभाजित करें तथा एक दिन में आए एक विषय की एक इकाई का समग्र अध्ययन करें।
- महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फोकस : पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों के प्रारूप की मदद लें और इस पर अमल भी करें। जरूरी बातों को संकलन के रूप में विकसित करना चाहिए तथा परीक्षा से कुछ दिन पहले सिर्फ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फोकस करना चाहिए।
- सैंपल पेपर का करें अभ्यास : कभीकभी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में जाते ही आत्मविश्वास खो देते हैं। चूंकि परीक्षा में अकसर सवालों के जवाब स्टेप बाय स्टेप देने होते हैं, इसलिए सैंपल पेपर से उत्तर लिखने की भरभूर प्रैक्टिस करें। फिर अपने उत्तर को चेक भी कराएं।
- लिखकर याद करें : परीक्षा के दौरान अहम टिप्स लिखकर उसको खाली समय में याद करना और चिंतन करना भी एक अच्छा मानसिक अभ्यास साबित होता है। यदि कभी किसी विषय में उलझन हो तो योग और प्राणायाम करें।


- बच्चों को करें प्रोत्साहित : परीक्षा से पहले अभिभावक को चाहिए कि बच्चे को प्रोत्साहित करें। उसके खान-पान का उचित ध्यान रखें और उसके आत्मबल को बढ़ाते रहें। बच्चों की ताना देने या किसी से उनकी तुलना करने की बजाए उनको प्रोत्साहित करना ज्यादा आवश्यक है।
- एक रात पहले समय से सोएं : ताकि भरपूर नींद ले सकें। यदि हमने दिमाग को तनाव में लाकर पहले ही थका दिया तो इसका असर अगले दिन होने वाली परीक्षा पर पड़ना स्वभाविक है।
- केंद्र पर समय से पहुंचे : परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले परीक्षार्थियों को पहुंचना चाहिए। प्रवेश पत्र साथ ले जाना न भूलें। परीक्षा हॉल में अपनी उत्तर पुस्तिका को निर्देशानुसार पूरा करें। परेशानी के दौरान अगल- बगल में किसी अन्य परीक्षार्थी से बात नहीं करें।

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान की राजनीति पर मेरा मत

एक पाकिस्तानी और एक भारतीय अरब देश में शराब पीते हुए पकड़े गए ,...............चीनी ने कहा की मेरी...........मेरी पीठ पर पाकिस्तानी को बाँध दिया जाये !!