AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास पर फहरा दिया भगवा झंडा, 'भारत माता की जय' के नारे के साथ पोस्टर भी लगाए
ऑल इंडिया मज्लिस ए इतेहदुल मुसलिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास पर कुछ युवकों ने भगवा झंडा फहरा दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग जो भारत माता की जय के नारे लगाते हुए ओवैसी के घर पर पहुंचते हैं और वहां आवास के मेन गेट पर भगवा झंडा फहरा देते हैं. इसके बाद वहां इकट्ठा हुए लगभग एक दर्जन युवक काफी देर तक नारेबाजी करते हैं. बताया जा रहा है कि हंगामा करने वाले ये युवक राष्ट्र स्वाभिमान दल के हैं.
ओवैसी के इसी बात का विरोध करने के लिए ये हिन्दू संगठन युवक उनके घर पर झंडा फहराने पहुंचे थे. युवकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवा हमारे देश की पहचान रहा है, लेकिन कुछ लोग गंदे मानसिकता की बात करते हैं. हरे रंग से रगने की बात करते हैं. आपका अगर कोई धार्मिक रंग है तो उसे अपने धार्मिक स्थलों पर लगाए. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सबसे अहम बात ये रही कि वीआईपी क्षेत्र होने के बाद भी इन युवको को कोई रोकने नहीं आया. पुलिसकर्मी भी वहां नहीं दिखे. युवकों ने भगवा झंडा को बकायदा घर के बाउंड्री पर गाड़ देते हैं.
इसके साथ-साथ ये लोग घर के गेट पर एक पोस्टर भी लगा देते हैं जिस पर भगवा-ए हिंद लिखा हुआ है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही ओवैसी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह 'जब वे ग्रीन पहनेंगे तो पूरा हरा कर देंगे और उनके हरे रंग के आगे कोई रंग नहीं टिकेगा. ना मोदी का रंग और ना कांग्रेस का रंग. किसी का रंग नहीं खाली हमारा रंग रहेगा. हरा..हरा..हरा'. की बात कह रहे हैं. जिसके बाद हिन्दू संगठन विरोध पर उतर आया और उनके घर झंडा फहराने पहुंच गए.
Comments