राजस्थान की राजनीति पर मेरा मत
दोस्तों ! आजकल अधिकांश किसान अपनी स्थिति बेहतर करने के लिए तीसरे मोर्चे के गठन की बात कर रहे हैं ।उनकी कुछ अर्थों में यह मांग सही भी है और इनकी वकालत करने वाले भी सही है । लेकिन जो बुद्धिजीवी किसान हैं या यूं कहें जिनको राजस्थान की राजनीति की समझ है। मेरे विचार से उन्हें यह सोचना चाहिए कि क्या यह कदम 2018 के चुनावों के लिए सही है । हां, यह सही है कि राजस्थान का किसान एकजुट होने लगा है और वह प्रचलित दोनों दलों को छोड़ना चाहता है। लेकिन यह भी समझना होगा कि क्या 80 प्रतिशत खेती पर निर्भर जनता तीसरे मोर्चे का गठन करना चाहती है या फिर केवल वही किसान जो राजनीति व सोशल मीडिया की समझ रखते हैं। हमारे राजस्थान में अभी तक मुस्लिम मतदाता व दलित वर्ग (40 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता) कांग्रेस को ही वोट देते आए हैं और मेरा मानना है कि वे 2018 के चुनावों में भी ऐसा ही करेंगे क्योंकि जिस तरह से देश में हिंदुत्व का मुद्दा उछाला जा रहा है मेंरा मानना है कि यदि इस समय विशाल भू-भाग वाले राजस्थान मेंकिसी तीसरे मोर्चे का गठन होता है तो इसका अर्थ होगा वर्तमान सरकार को सत्ता उपहार में देना ।क्योंकि यह तो तय है कि 2018 का चुनाव भी विकास के नाम पर नहीं धर्म के नाम पर लड़ा जाएगा और धर्म के आधार पर लोगों को बांट कर वर्तमान सरकार फिर काबिज होना चाहेगी।इसमें तथ्य यह है कि बीजेपी द्वारा जो अब तक वोट बैंक बना लिया गया है वह बीजेपी के साथ ही जाएगा और बाकी बचे मतदाता अनेक खेमों में बंट जाएंगे । जिसका सीधा फायदा वर्तमान सरकार को होगा ।इसलिए हमारा लक्ष्य BJP को सत्ता से बेदखल करना होना चाहिए जिससे हमारी सिधी आवाज दिल्ली तक पहुंचेगी। और बनने वाली सरकार कभी भी किसानों को धोखा देने की जहमत नहीं उठाएगी । मेरा मानना है कि तीसरा मोर्चा बनाने की बजाए हमे यह सोचना चाहिए कि किस प्रकार हम मौजूदा सरकार को सत्ता से बेदखल करें और किसानी कौम के कुछ विधायक किस प्रकार विधानसभा में पहुंचाएं जाए ।
यह मैंने मेरे विचार रखे है। भूल चूक लेनी देनी । बाकी मैं एक किसान परिवार से होने के नाते हमेशा किसानों के साथ हूं और जैसा और जहाँ आप कहोगे, मैं हाजिर हूँ ।
Comments