अब घर बैठे करें बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन

दोस्तों ! हमारे देश में बेरोजगारों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । राज्य सरकारें अपने राज्य के युवाओं को राहत देने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन भी कर रही है ।लेकिन अधिकांश बेरोजगारों को नवसृजित रोजगार और रोजगार मेले की सूचना समय पर नहीं मिल पाती है । यदि आप बेरोजगार हैं तो इस पोस्ट में आपको नवसृजित रोजगार की सूचना sms द्वारा पाने और बेरोजगार भत्ते के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बताई जा रही है। कल के पोस्ट में हमने राजस्थान और उत्तर प्रदेश के employment department में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बताई थी। इसके बारे में युवाओं को इसके बारे में बताया था । आज इस Post में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र  और छत्तीसगढ़ के रोजगार विभाग में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया बताई जा रही है ।
मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता :-मध्य प्रदेश सरकार के रोजगार विभाग की तरफ से रोजगार की सूचना अपने मोबाइल पर पाने और बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने की वेबसाइट http://www. mprojgar.gov.in है । बेरोजगारी भत्ते के लिए उन्हीं लोगों को पत्र माना जाएगा जो 12th उत्तीर्ण हो  और जिनकी आयु  25 से 35 वर्ष के बीच हो । बेरोजगार भत्ते के रूप में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 1000 रुपये मासिक दिए जाते हैं । बेरोजगार भत्ता 2 साल या रोजगार प्राप्त करने तक जो भी कम हो , तक दिया जाता है । रजिस्ट्रेशन करने से मध्यप्रदेश में जो भी जॉब फेयर की सूचना और आप से संबंधित नवसृजित रोजगार की सूचना sms द्वारा आपको दी जाएगी । मध्य प्रदेश सरकार की इस वेबसाइट  पर अब तक 2395620 युवा पंजीयन कर चुके हैं ।
आवेदन कैसे करें :- दोस्तों , बेरोजगारी भत्ता योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए  वेबसाइट www.mprojgar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा । रजिस्ट्रेशन में पूछी गई जानकारी सावधानीपूर्वक भरकर Submit and Proceed कर दें । हमने वेबसाइट से जो user मैनुअल PDF फाइल की स्क्रीनशॉट लेकर आपको समझाने का प्रयास किया है । इन तस्वीरों में देख कर आप मध्य प्रदेश सरकार की इस सेवा का लाभ ले सकते हैं।






महाराष्ट्र रोजगार :- महाराष्ट्र के बेरोजगार युवा रोजगार की सूचना पाने  और बेरोजगारी भत्ते के लिए mahaswayam पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें ।इसके लिए आपको वेबसाइट http://www.mahaswayam.in  पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है । इस पोर्टल पर आप जॉब फेयर, अपने क्षेत्र में नवसृजित  रोजगार की जानकारी ले सकते हैं । महाराष्ट्र सरकार के इस विभाग के पोर्टल पर अब तक 3341116 बेरोजगार युवा आवेदन कर चुके हैं। इसमें से अब तक राष्ट्रीय शहरी उपजीविका अभियान के तहत 56794 युवाओं तथा  प्रमोद महाजन कौशल्य उद्योजकता विकास अभियान के तहत 193926 युवाओं को लाभांवित किया जा चुका है । ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए स्टेप by स्टेप नीचे दी गई तस्वीर में दिखाया गया है ।इसकी सहायता से आप ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं ।

छत्तीसगढ़ बेरोजगार भत्ता योजना :- छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवा बेरोजगार भत्ता और नवसृजित रोजगार की सूचना पाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के छत्तीसगढ़ एंप्लॉयमेंट सर्विस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस पोर्टल की वेबसाइट http://www.cgemployment.gov.in है ।
आवेदन कैसे भरें :- आवेदन पत्र भरने के लिए सर्वप्रथम आपको छत्तीसगढ़ एंप्लॉयमेंट सर्विस पोर्टल ओपन करना होता है । इसके बाद आगे की सहायता के लिए नीचे दी गई तस्वीर को देखें और step by step फॉलो करके अपना रजिस्ट्रेशन करें।
दोस्तों ,यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो इसे लाइक करना और अन्य किसी सहायता के लिए कमेंट में लिखना । हम तुरन्त आपकी समस्या हल करने की कोशिश करेंगे । आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कीजिएगा ताकि हमारे द्वारा की गई हर पोस्ट की सूचना आप तक सबसे पहले पहुंचे ।

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान की राजनीति पर मेरा मत

एक पाकिस्तानी और एक भारतीय अरब देश में शराब पीते हुए पकड़े गए ,...............चीनी ने कहा की मेरी...........मेरी पीठ पर पाकिस्तानी को बाँध दिया जाये !!