पत्नी की ये 7 आदतें पति को बनाती है भाग्यशाली These 7 habits of the wife make the husband lucky!

These 7 habits of the wife make the husband lucky!

) पत्नी अगर सौभाग्यशाली होती है तो पति का जीवन खुद से ही सरल और खुशहाल बन जाता है.
वहीँ दूसरी तरफ अगर पत्नी जो घर की लक्ष्मी होती है वह अगर अच्छे गुणों वाली या अच्छी आदतों वाली नहीं होती है तो घर के साथ-साथ पति का जीना मुश्किल हो जाता है
धर्म का पालन करने वाली
वह स्त्री को धर्म के अनुसार अपने जीवन को आगे बढ़ाने में विश्वास रखती अर्थात वह महिला जो ईश्वर में विश्वास रखती है. वह घर में बहार लाती है. धर्म के अनुसार जीवन जीने वाला इंसान हमेशा सही कार्य करता है और वह ईश्वर से डरता भी है. इसलिए जो पत्नी धर्म अनुसार जीवनयापन करती है वह पति के सदा सुख लाने वाली होती है.
जिसकी इच्छायें सीमित हों
वह स्त्री जिसकी इच्छायें सीमित रहेंगी वह महिला सदा पति के भाग्यशाली होगी. महिलाओं की इच्छायें पुरुष को गलत मार्ग पर ले जाती हैं. खासकर पत्नी की इच्छायें भौतिकवादी हैं तब तो समझो मर्द के जीवन में सुख जैसे आएगा ही नहीं.
वह स्त्री जो धैर्यवान होती है
यदि आपकी पत्नी में धैर्य है तो समझ लो कि आप वाकई बहुत भाग्यशाली हैं. स्त्री में धैर्य का अर्थ है कि वह अपने पति के साथ स्थिति में खड़ी रहेगी. पत्नी के अंदर इतनी शक्ति होती है कि वह पति के हर बुरे समय को खत्म करा सकती है. यदि पत्नी में धैर्य है तभी वह पति के लिए इस तरह के कार्य कर सकती है.
जिसको क्रोध नहीं आता
इससे अच्छा क्या हो सकता है कि यदि आपकी पत्नी को कभी गुस्सा ही नहीं आये? हर पति अपने लिए ऐसी ही पत्नी मांगता है जिसको कभी गुस्सा ही नहीं आये. इसलिए यदि आपकी पत्नी को गुस्सा नहीं आता है तो समझ लेना कि आप संसार के भाग्यशाली पतियों में शामिल हो.
जो सूर्य के अनुसार जीवनयापन करे
जो स्त्री सूर्य के अनुसार चलती है अर्थात सूर्य उदय से पहले उठती हो और सूर्य ढलने के साथ सोने के लिए भी जाती है, वह स्त्री वाकई लक्ष्मी का रूप मानी जाती है. इस तरह के गुणों वाली पत्नी के घर से बीमारियाँ गायब रहती हैं. इसलिए इस तरह की पत्नी को भाग्यशाली माना जाता है.
जिसको वाणी में मिठास हो
पत्नी की बोली यानी की वाणी पति के लिए स्वर्ग और नर्क का निर्माण करती है. वाणी में मिठास है तो घर स्वर्ग हो जाता है और भाषा ही कठोर है तो रोज का हाल ही बुरा हो जाता है.

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान की राजनीति पर मेरा मत

एक पाकिस्तानी और एक भारतीय अरब देश में शराब पीते हुए पकड़े गए ,...............चीनी ने कहा की मेरी...........मेरी पीठ पर पाकिस्तानी को बाँध दिया जाये !!