1 Minute Me Video Ko Audio Me Convert Kaise Kare? Bina kisi software k
Video को audio में कैसे convert करें बिना किसी software की मदद से।
How To Convert Video Into Audio Without Any Use Of Software
आज हम जानते हैं कि वीडियो को mp3 में कैसे बदल सकते हैं।और सबसे मजेदार बात यह है कि इसके लिए हमें किसी नए एप्स या किसी सॉफ्टवेयर की भी जरुरत नहीं है।
हमारे पास ऐसे बहुत सारे सांग्स या अन्य ऐसे वीडियो होते है,जिन्हें कभी हम वीडियो के रूप में देखना पसंद करते हैं तो कभी सिर्फ सुनना पसंद करते हैं।ऐसे परिस्थितियों में अगर मै स्मार्टफोन यूज़र्स की बात करूँ तो उनके पास दो विकल्प होते हैं,पहला अगर उनको वीडियो नहीं देखना है सिर्फ ऑडियो ही सुनना है तो अक्सर लोग अपने display को उल्टा कर देते है।जिससे उन्हें सिर्फ आवाज सुनायी देता है।और दूसरा विकल्प उनके पास यह होता है की उस वीडियो का ऑडियो version भी अपने स्मार्टफोन्स में रखें।
पर इन दोनों विकल्प की अपनी-अपनी limitations है।मैं बात करता हूं पहले विकल्प कि जब हम अपने स्मार्टफोन्स के display को उल्टा कर देते है।हम डिस्प्ले तो उल्टा कर देते हैं पर कभी यह सोचा है कि हम सुन तो सिर्फ ऑडियो रहे है पर resource तो पूरा वीडियो का use हो रहा है ,जैसे हमारा बैटरी वीडियो में ऑडियो की अपेक्षा ज्यादा खपत लेता है।आपने भी observe किया होगा की जब हम किसी वीडियो को भी उतने ही समय तक देखें जितने समय तक ऑडियो सुने है तो हम यह देखते है की वीडियो देखते समय ऑडियो सुनने से ज्यादा बैटरी died हुई होती है।
अगर मैं दूसरे विकल्प की बात करूँ जिसमे हम वीडियो के साथ साथ ऑडियो भी रखते है,तो सबसे बड़ी समस्या जो होती है वो storage की होती है।हमारे पास limited स्टोरेज होते है और उतने ही स्टोरेज में हमें अपने documents,audio,video etc सभी फाइल्स रखना होता है।अगर हम एक फ़ाइल का duplicate फाइल मतलब एक ही फाइल का ऑडियो और वीडियो भी रखें तो फिर समस्या और बढ़ जाती है।इन्ही सभी समस्याओं से निजात पाने के लिये मैं यह आर्टिकल लिख रहा हूँ जहाँ आप समझ पाएंगे की हम कैसे किसी भी वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट कर सकते है,वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा ऍप्लिकेशन्स या सॉफ्टवेयर के ।
How To Convert Video Into Audio Without Using Any Software In Less Than 1 Minute Full Hindi Guide
अब हम स्टेप बाय स्टेप वीडियो को ऑडियो (mp3) में कन्वर्ट करना सीखेंगे-
Step 1
सबसे पहले अपने फाइल मैनेजर को ओपन करके जिस वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट करना है उसको सेलेक्ट कर लें.
Step 2
अब वीडियो को rename करें, और वीडियो के नाम के अंत में वीडियो का extension जैसे .mp4 ,.flv , .mkv etc होगा |आपके वीडियो का जो भी एक्सटेंशन होगा उसे .mp3 से बदल दें|
Step 3
अब आपका वीडियो ऑडियो में successfully कन्वर्ट हो चूका है|
NOTE- आप दुबारा ऑडियो से वीडियो में बदल सकते है ,इसके लिए .mp3 कि जगह वापस से अपने वीडियो का एक्सटेंशन .mp4 , .flv , .mkv लगा दें |
सोर्स- internet
Comments