The Best: Audio Download: BOLLYWOOD HINDI MP3 SONGS FREE DOWNLOAD - SONGS PK Download free hindi mp3 songs from IndiaMp3.Com Huge Collection . Latest Bolly...
पिछले कई सालों से जाने माने अभिनेता जितेंद्र लाइमलाइट से दूर थे। आखरी बार उन्होंने 2007 में आई फिल्म 'ओम शांति ओम' में गेस्ट अपीयरेंस का रोल निभाया था। इतने सालों बाद एक बार फिर वह चर्चा में आ गए हैं और इस बार चर्चा में आने की वजह है उनकी ममेरी बहन द्वारा लगाया गया रेप का आरोप। मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के डीजीपी को दी गई शिकायत में उसने सिलसिलेवार तरीके से पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया है ।उसने शिकायत में लिखा है, 'मेरे पिता की बहन के बेटे रवि कपूर एक प्रोफेशनल एक्टर हैं, उन्हें जितेंद्र के नाम से भी जाना जाता है। जब मैं टीनएज में थी, तब मैं उनसे फैमिली के साथ एक बार मिली थी या शायद साल में दो बार मिली। कभी-कभार ही हम सीधे एक-दूसरे से मिलते थे।हमेशा रिश्तेदार मौजूद रहते थे। जितेंद्र की कजिन द्वारा दिया गया शिकायती पत्र-1 ये जनवरी 1971 की बात है। जब मैं 18 साल की थी और जितेंद्र 28 साल के थे। उन्होंने मेरे पिता से कहकर मुझे उस जगह बुलाया, जहां उनकी फिल्म की शूटिंग चल रही थी। मुझे इस बारे में पता नहीं था कि मुझे अकेला ही वहां बुलाया गया है। ये सब मेरी जा...
sidhu chohilanwali: Log kahte hain ki, Mohabbat zindagi hoti hai maut ... : Log kahte hain ki, Mohabbat zindagi hoti hai maut nahi. Magar wo log yeh kyon bhool jaate hain, Ki dhokha bhi zindagi hi deti hai maut n...
Comments