Posts

Showing posts from September, 2013

क्रांति का दूसरा नाम शहीद भगत सिंह............जब बड़े भाई की मृत्यु के बाद उन पर शादी करने का दबाव डाला गया तो वह

भारत जब भी अपने आजाद होने पर गर्व महसूस करता है तो उसका सर उन महापुरुषों के लिए हमेशा झुकता है जिन्होंने देश प्रेम की राह में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया. देश के स्वतंत्रता संग्राम में हजारों ऐसे नौजवान भी थे जिन्होंने ताकत के बल पर आजादी दिलाने की ठानी और क्रांतिकारी कहलाए. भारत में जब भी क्रांतिकारियों का नाम लिया जाता है तो सबसे पहला नाम शहीद भगत सिंह का आता है. शहीद भगत सिंह ने ही देश के नौजवानों में ऊर्जा का ऐसा गुबार भरा कि विदेशी हुकूमत को इनसे डर लगने लगा. हाथ जोड़कर निवेदन करने की जगह लोहे से लोहा लेने की आग के साथ आजादी की लड़ाई में कूदने वाले भगत सिंह की दिलेरी की कहानियां आज भी हमारे अंदर देशभक्ति की आग जलाती हैं. माना जाता है अगर उस समय देश के बड़े नेताओं ने भी भगतसिंह और उनके क्रांतिकारी साथियों का सहयोग किया होता तो देश वक्त से पहले आजाद हो जाता और तब शायद हम और अधिक गर्व महसूस करते. लेकिन देश के एक नौजवान क्रांतिकारी को अंग्रेजों ने फांसी की सजा दे दी. लेकिन मरने के बाद भी भगत सिंह मरे नहीं. आज के नेताओं में जहां हम हमेशा छल और कपट की भावना देखते हैं जो मुंबई हमलों...

20 ideas to make money online

20 ideas to make money online Harpreet Singh Edition: February 2011 STORY TOOLS Change font size ·        Print this story ·        E-Mail this story ·        Comment A cash cow for the enterprising, the Internet is littered with opportunities to make a fast buck. While it rarely qualifies as a solitary source of income, the Net can easily help you supplement it. However, the amount you earn depends on the time and effort invested. Go through these 20 options and find out which ones work for you. Blogging If you're a passionate closet writer who wants to be published but can't find a way to do so, make each keystroke your way to wealth by penning your own blog. Starting a blog doesn't require extensive technical skills but it's important that you have expertise in...

What's Marriage?...............MARRIAGE Is The 7th Sense

What's Marriage? Answer- MARRIAGE Is The 7th Sense Of Humans That Destroys All The Six Senses And Makes The Person NON Sense..!

सब लिखते है 100 करोड़ हिन्दू है।..........उत्तर परदेश में 1 मुस्लमान मर गया था जिया उल हक़।...............क्यों आखिर क्या है।.......ना राहुल बाबा, न सोनिया मेडम, ना नितीश भाई साब,ना...........

सब लिखते है 100 करोड़ हिन्दू है। और (केदार नाथ) में हजारो हिन्दू मर गये लेकिन ना राहुल बाबा, न सोनिया मेडम, ना नितीश भाई साब,ना मुलायम जी का शोक सन्देश आया। क्यों नहीं आया इसका जवाब 100 करोड़ हिन्दू को दूढना पड़ेगा। उत्तर परदेश में 1 मुस्लमान मर गया था जिया उल हक़। वो 1 मुसलमान इन 1000 हिन्दू से ज्यादा कीमती था। 1 करोड़ रूपये नगद । 5 लोगो को सरकारी नोकरी। राहुल बाबा उसके घर गया और इतने आंसू बहाए....... क्यों आखिर क्या है। इन मुसलमानों के पास। क्यों सभी पार्टिया इनके तलवे चाटती है। जवाब दो 100 करोड़ हिन्दुवो। अभी जवाब नहीं दिया तो.? आने वाले समय में जवाब देने लायक रहोगे भी नहीं। 

एक पाकिस्तानी और एक भारतीय अरब देश में शराब पीते हुए पकड़े गए ,...............चीनी ने कहा की मेरी...........मेरी पीठ पर पाकिस्तानी को बाँध दिया जाये !!

एक बार एक चीनी , एक पाकिस्तानी और एक भारतीय अरब देश में शराब पीते हुए पकड़े गए ,  इसके लिए वहां की सरकार ने उन्हें 50-50 कोड़े मारने की सजा सुनाई , सजा से पहले जेलर ने कहा की " आज मेरी बेगम की सालगिरह है और वो चाहती है की अपनी सजा से पहले तुम लोग एक एक मन्नत मांग लो ".......  चीनी ने कहा की मेरी पीठ पर एक तकिया बाँध दिया जाये......लेकिनतकिया ज्यादा देर तक नही टिका 10 कोड़ो में फट गया और उसे 40 कोड़े अपनी पीठ पर ही खाने ...पड़े....  पाकिस्तानी ये देखकर डर गया और बोला की मेरी पीठ पर 2 तकिये बाँधे जाएँ......लेकिनवो भी ज्यादा देर नही चले और उसे 30 कोड़े अपनी पीठ पर खाने पड़े .......  जब भारतीय की बारी आई तो जेलर ने कहा की तुम दुनिया के बेहद खूबसूरत देश से आये हो जो अपनी वीरता के लिए जाना जाता है , तुम एक नही दो मन्नत मांग सकते हो......  भारतीय ने सर उठाकर बहुत नरमी से कहा में आपका एहतराम करता हूँ और इस नवाजिश के बदले 50 नही , 200 कोड़ों की मांग करता हूँ.......  जेलर ने आश्चर्यचकित होते हुए पूछा की तुम्हारी दूसरी ख्वाहिश क्या है ?  भारतीय ने फिर से सर उठाकर...

एक नजर परिवार के कारनामोँ पर--इंदिरा गाँधी के रास्ते में आने वाले लाल बहादुर.............नेहरु के लिए खतरा बन रहे श्यामा प्रशाद..........राजीव गाँधी के लिए चुनौती बन रहे बीर बहादुर......सोनिया गाँधी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष.

1 नरेंद्र मोदी VS काँग्रेस 2 नरेंद्र मोदी VS सोनिया 3 नरेंद्र मोदी VS राहुल 4 नरेंद्र मोदी VS दिग्विजय सिंह 5 नरेंद्र मोदी VS कपिल सिब्बल 6 नरेंद्र मोदी VS जयराम रमेश 7 नरेंद्र मोदी VS मुलायम सिँह यादव 8 नरेंद्र मोदी VS नीतीश कुमार 9 नरेंद्र मोदी VS लालू-राबड़ी 10 नरेंद्र मोदी VS आडवाणी 11 नरेंद्र मोदी VS केशुभाई पटेल 12 नरेंद्र मोदी VS शंकर सिहं 13 नरेंद्र मोदी VS अहमद पटेल 14 नरेंद्र मोदी VS शरद पवार 15 नरेंद्र मोदी VS ....... XYZ जो भी बचा हो लेकर आजाए लेकिन शेर का शिकार गीदड़ों का झुंड कभी नहीं कर सकता। एक नजर  परिवार के कारनामोँ पर-- इंदिरा गाँधी के रास्ते में आने वाले लाल बहादुर शास्त्री की ताशकंद में रहस्यमय हालत में मौत हो गयी .?  नेहरु के लिए खतरा बन रहे श्यामा प्रशाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय की हत्या कर दी गयी और पुलिस ने आज तक इस साजिश से पर्दा नहीं उठाया ? राजीव गाँधी के लिए चुनौती बन रहे बीर बहादुर सिंह की पेरिस में मौत हो गयी . जबकि उनको ह्रदय की कोई समस्या नही थी ? सोनिया गाँधी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की दो लोगो न...

मैंने पूछा हे केदारनाथ ! भक्तों का क्यों नहीं दिया साथ ?

मैंने पूछा  हे केदारनाथ ! भक्तों का  क्यों नहीं  दिया साथ ?  खुद का धाम बचा कर  सबको  कर दिया अनाथ | वे बोले  मैं सिर्फ मूर्ती  या मंदिर में नहीं  पृथ्वी के कण कण में  बसता हूँ  हर पेड़ हर पत्ती  हर जीव हर जंतु  तुम्हारे  हर किन्तु हर परन्तु  में बसा हूँ  हर साँस में हर हवा में  हर दर्द में हर दुआ में  तुमने प्रकृति को बहुत छेडा  पेड़ों को काटा पहाड़ों को तोड़ा  मुर्गी के खाए अंडे  कमजोरों को मरे डंडे  खाया पशु पक्षियों का मांस  मेरी हर बार तोड़ी साँस  फिर आ गए मेरे दरबार  मेरा अपमान करके  मेरी मूर्ति का किया सत्कार  हे मूर्ति में भगवान को समेटने वालों  संभल जाओ अधर्म को धर्म कहने वालों  मेरी करते हो हिंसा और फिर पूजा  अहिंसा से बढ़ कर नहीं धर्म दूजा  मेरे नाम पर अधर्म करोगे  तो ऐसा ही होगा  दूसरे जीवों को अनाथ करोगे  मंजर इससे भीषण होगा |

google play

Image

Rajasthan Patwari exam. result 2013 all district and cut off

http://bor.rajasthan.gov.in/   (click here)

Biography of Narendra Modi

Image
Early life  Narendra Modi was born on September 17th, in the year 1950 at Vadanagar, Gujarat. He is the Chief Minister of Gujarat. He was born in a middle class Hindu family. He worked in the Indian Army and served the soldiers during the Indo-Pak war. He also used to serve the people who were food affected in Gujarat in the year 1967. He was a part of the student organization called Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) and he was also an organizer for this organization. His work was acknowledged in the anti-corruption Reconstruction Movement called Navnirman. He was nominated as a representative in the Bharatiya Janata Party. He also worked with the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS). Narendra Modi completed his schooling in Vadanagar and then went on to do a Masters degree in Political Science. He is a poet and has also written a large number of poems.  Career  Narendra Modi started his political career when he was young. He worked with the RSS. He played import...